“मतदाता है हमारी पहचान, लोकतन्त्र के हम ही हैं जान‘‘ के नारे लगाकर किया जागरूक

हाथरस । डायट में मतदाता पंजीकरण के साथ नारा गूंजा “मतदाता है हमारी पहचान, लोकतन्त्र के हम ही हैं जान‘‘
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत आज दिनांक 16.11.2021 को सहिष्णुता के लिए अतंराष्ट्रीय दिवस पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हाथरस के निर्वाचन साक्षरता क्लब (ई0एल0सी0) की नोडल पर्सन डॉ० सरिता वर्मा के निर्देशन में डाइदल क्लब (DIETHEL CLUB) द्वारा संस्थान में मतदाता पहचान पत्र बनाने हेतु पंजीकरण व संशोधन सहायता हेतु शिविर लगाकर डायट प्रशिक्षुओं का नामांकन व पंजीकरण कराने के लिए आवेदन फार्म-6 भरवाया गया तथा जिन प्रशिक्षुओं के निर्वाचन पहचान कार्ड जो पहले से बने थे उसमें नाम, पता इत्यादि संशोधन हेतु आवेदन फार्म-8 भरवाया गया।
प्रशिक्षु कोमल, वर्षा, पूजा, नेहा, सुप्रिया, शिखा, संजना, साजिद, ध्रुव, राजन एवं सचिन आदि ने मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु आवेदन किया तथा प्रशिक्षु नीत, भारती, ज्ञान, अरविन्द, हेमन्त एवं गजेन्द्र इत्यादि ने अपना मतदाता पहचान पत्र संशोधित कराने हेतु आवेदन किया। पंजीकरण हेतु राजकुमार निमेश कनिष्ठ सहायक द्वारा सहयोग किया गया। लोकतन्त्र के महापर्व में अपना योगदान देने हेतु उत्साहित प्रशिक्षुओं ने मतदाता पंजीकरण व संशोधन के इस शिविर में “मतदाता है हमारी पहचान, लोकतन्त्र के हम ही हैं जान‘‘ के नारे से सभी को जागरूक किया तथा निर्वाचन सम्बन्धी उत्तरदायित्व निभाने हेतु प्रेरित किया।

error: Content is protected !!