राज्य महिला आयोग की सदस्य कल आयेगी

हाथरस । सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस एवं सदस्य सचिव उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी डी0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 राज्य महिला आयोग लखनऊ की मा० सदस्या श्रीमती निर्मला दीक्षित दिनांक 10.11.2021 को दोपहर 12ः00 बजे तहसील सदर हाथरस में मिशन शक्ति के अन्तर्गत पोषण पंचायत कार्यक्रम एवं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विधिक साक्षरता प्रदान करने के साथ कुपोषित महिलाओं, बच्चों के लिए पुष्टाहार विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं पोषण अभियान के अन्तर्गत चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी तथा अनुपूरक पुष्टाहार वितरण, अन्नप्राशन व गोद भराई आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

error: Content is protected !!