8857 लोगों का लगा कोविड वैक्सीनेशन का टीका

हाथरस । शासन की मंशा एवं जिलाधिकारी रमेश रंजन के कुशल मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मेगा कैंप आयोजित कर जनपद में 8857 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्रमोहन चतुर्वेदी ने बताया कि 160 टीमों द्वारा 160 सत्र आयोजित कर जनपद में सांय 4 बजे तक कुल 8857 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया, जिसमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 8359 तथा शहरी क्षेत्र में 498 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया। 3732 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज तथा 5125 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज का टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा ससमय वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहुंच कर टीकाकरण कार्य का जायजा लेते हुए वैक्सीनेशन हेतु लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए और जन समुदाय को अधिक से अधिक टीका लगवाने और छूटे हुए लोगों को विशेषतः बूथ पर लाने का कार्य आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह द्वारा प्रातः 8ः00 बजे से तहसील सिकंदराराऊ के अंतर्गत ग्राम पंचायत फरीदाबाद, बिलार, नगला भीका, सराय, महामाई सलामतपुर एवं नौरंगाबाद के सेंटरों का निरीक्षण किया गया।

error: Content is protected !!