डीएम ने विकासखंड सासनी के ग्राम पंचायत सुसायत कला में खेलकूद मैदान का किया निरीक्षण

हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन में विकासखंड सासनी के ग्राम पंचायत सुसायत कला में खेलकूद मैदान का निरीक्षण किया।
मैदान में जलभराव तथा घास खड़ी होने एवं साफ-सफाई न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए परियोजना निदेशक को तत्काल मैदान की साफ सफाई एवं जल निकासी की व्यवस्था करानेे के निर्देश दिए। उन्होंने पार्क में मूलभूत सुविधाए जैसे लाइट, बैठने के लिए बेंच एवं फुटपाथ की व्यवस्था करते हुए बृहद मात्रा में पार्क के चारों तरफ वृक्षारोपण कराते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, उप जिला अधिकारी सासनी विजय शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 चंद्रमोहन चतुर्वेदी, परियोजना निदेशक अश्विनी कुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!