जिलाधिकारी ने की गेहूं खरीद की समीक्षा, गेहूं क्रय खरीद अवधि 30 जून तक बढ़ी

हाथरस। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आज सायं 06ः00 बजे गेहूं खरीद सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार मे आहूत की गयी।
      राजेश सिंह जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद हाथरस में गेंहूं खरीद का क्रय लक्ष्य 57900 मी0टन रखा गया था। जिसके सापेक्ष अब तक कुल 10754 किसानों से 46216.35 मी0टन0 खरीद कर ली गयी है। जो लक्ष्य के सापेक्ष 79.82 प्रतिशत है। जिसके सापेक्ष 41213 मी0टन0 का भण्डारण भी करा दिया गया है। उन्होने बताया कि गेहूं क्रय खरीद अवधि 15 जून से बढाकर 30 जून 2020 कर दी गयी है।      
     जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि अवशेष 5003.35 मी0टन0 गेहूं जो केन्द्रो पर पडा है। उसे तत्काल भण्डारण करा दिया जाये। जिलाधिकारी द्वारा एस0एफ0सी0 को निर्देश दिये कि वह अपनी पीडीएस खद्यान की मात्रा को तत्काल उठान कराये। जिससे गेंहूं का भण्डारण किया जा सके। जिला प्रबंधक भा0खा0नि0, हाथरस को निर्देश दिये गये कि वह पर्याप्त क्षमता का एक गोदाम तत्काल गेंहूं के भण्डार हेतु ले ले। जिलाधिकारी ने समस्त केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि 30 जून 2020 तक शतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करना सुनिश्चित करे। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि 10 दिन के अन्दर गेहूं क्रय केन्द्रो से उठान कर एफसीआई में भण्डारण कराना सुनिश्चित करे। क्रय केन्द्र प्रभारी गांवों में जाकर ग्राम प्रधानों एवं किसानों से सम्पर्क कर के अधिक से अधिक मात्रा में गेहूं क्रय केन्द्रों पर  गेहूं लाये एवं लक्ष्य के सापेंक्ष शतप्रतिशत खरीद करना सुनिश्चित करे।
      इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह, ए0आर0 काॅपरेटिव अरविन्द कुमार दूबे, जिला प्रबंधक क0क0नि0 आर0के0 गौतम तथा अन्य विभाग से सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!