एडीएचआर आम आदमी के अधिकारों के लिए न्यायिक लड़ाई लड़ने के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी अपना दे रहा उत्कृष्ट योगदान

हाथरस, मानव अधिकार एक आधुनिक शब्द है लेकिन इसका महत्व उतना ही पुरातन है जितनी मानवता।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स की प्रदेश अध्यक्ष नुपूर पोद्दार अधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ खंडपीठ ने हाथरस जनपद की समीक्षा बैठक आगरा रोड पर करते हुए कहा कि ए डी एच आर आम आदमी के अधिकारों के लिए न्यायिक लड़ाई लड़ने के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में भी अपना उत्कृष्ट योगदान दिए हुए हैं प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक कर और गतिशील बनाया जा रहा है और जल्द से जल्द प्रदेश स्तरीय कार्यशाला लखनऊ में आयोजित कर अब अपनी जिला स्तरीय टीमों को और परिपक्व किया जाएगा
प्रदेश कोषाध्यक्ष विनीत जैन ने कहा कि हम बहुत जल्द से जल्द लखनऊ मे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कर आगे की रणनीति और विस्तृत रूपरेखा तैयार करेंगे और प्रत्येक जिले की समीक्षा बैठक कर जिले की टीमों को और गतिशील बनाएंगे
बैठक में वर्तमान महिला इकाई जिलाअध्यक्ष कविता गोयल ने नई महिला इकाई की जिलाध्यक्ष के रूप में वर्षा वार्ष्णेय के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे प्रदेश अध्यक्ष नूपुर पोद्दार ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए बैठक में नई जिलाध्यक्ष महिला इकाई वर्षा वार्ष्णेय के नाम की घोषणा की
बैठक में जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल ने हाथरस जनपद में एडीएचआर द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदेश अध्यक्ष के सामने रखी प्रदेश अध्यक्ष ने जनपद के कार्यों की सराहना करते हुए टीम के उत्कृष्ट कार्यों के लिए धन्यवाद भी दिया
बैठक में नए सदस्य के रूप में जुड़े राकेश किशोर गौड़ व हरीश आंधीवाल का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया
बैठक के अंत में प्रदेश के दोनों पदाधिकारियों को जिला टीम ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके आगमन से हमें और ऊर्जा प्राप्त हुई है आगे हम और अच्छे कार्यों से एडीएचआर के नाम को रोशन करेंगे
समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल, जिलामहासचिव शैलेन्द्र सांवलिया, अजय गुप्ता, अमित गर्ग, अनिल अग्रवाल, आशीष वार्ष्णेय, वाल प्रकाश वार्ष्णेय, दीपेश अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल राया वाले, गोपाल अग्रवाल, कमलकांत दोबराबाल, भानु प्रकाश, मोहन वार्ष्णेय, देवेंद्र वार्ष्णेय, मुकेश गोयल, नवीन गुप्ता, रतन अग्रवाल, संजीव वार्ष्णेय, शैलेश अग्रवाल, संदीप माहेश्वरी, उपवेश कौशिक, राजेश वार्ष्णेय, नितिन वार्ष्णेय, विजय गुप्ता, हर्ष मित्तल, नीरू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!