संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण सच्चाई जानने ग्राम पंचायत गंगचौली पहुचे डीएम

हाथरस । संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत विकासखंड हाथरस के ग्राम पंचायत गंगचौली में आर0आर0 टीम द्वारा किए गए कार्यों का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सर्वे के दौरान जो भी व्यक्ति सर्दी, जुखाम, खांसी तथा बुखार से पीड़ित पाए जाते हैं उनका डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड तथा कोविड की जांच शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। उन्होंने ग्राम प्रधान को नालियों में जलजमाव ना हो इसके लिए प्रतिदिन साफ सफाई कराते हुए एंटी लारवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी0के0 अग्रवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत गंगचौली की आबादी लगभग 3000 है। संचारी रोगों के दृष्टिगत 50 घरों का डोर टू डोर सर्वे कार्य किया गया है जिसमें से दो व्यक्ति बुखार से पीड़ित पाए गए परंतु उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। उन्होंने बताया कि डोर टू डोर सर्वे के दौरान टीम द्वारा घरों के अन्दर कूलरो का पानी, छत पर खुली टंकियॉ, टीन के खाली डिब्बे, पुराने टायर, गमले, खाली बोतलें, सिर्स्टन, मनी प्लान्ट के गमले आदि में जहॉ पर पानी अस्थाई रूप से एकत्रित रहता है उनसे पानी निकलवाने का कार्य किया जा रहा है। संचारी रोगों के प्राभावी नियंत्रण हेतु कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर कंट्रोल रूम संचालित है। कंट्रोल रूम में निम्न हेल्प लाईन नम्बर 05722-227041, 227042, 227043, 227044 क्रियाशील हैं। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से संचारी रोगों की रोकथाम हेतु मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराना, किसी भी प्रकार का बुखार, बीमारी संक्रमण, डेंगू-मलेरिया इत्यादि की जाँच हेतु सरकारी/प्राईवेट लैब का पता, दवाओं की उपलब्धता, जलभराव, फोगिंग, सेनेटाईजेशन आदि की बारें मे कोई भी जानकारी/सहायता प्राप्त कर सकते हैं के संबंध में लोगों को जानकारी मुहैया करायी जा रही। जनसामान्य से अपील करते हुए जागरूक कर जानकारी दी जा रही है कि अपने आस-पास साफ-सफाई रखें एवं सावधानी बरतने से संचारी रोगों के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर डॉ मधुलिका, ग्राम प्रधान अदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!