शाखा से सशक्त बनेंगी बहनें:डॉ शरद रेणु, राष्ट सेवा समिति का श्री गुरू पूजन कार्यक्रम सम्पन्न

हाथरस। नारी विचारो एवं कर्म से पूर्ण रूपेण शक्ति का प्रतीक है। आज बहनें कहीं भी पीछे नही है । हर कदम आगे बढ़ते हुये अपने परिवार अपने देश का नाम रोशन कर रही है। देश का तेज, बल बढे इसलिये हमे कठोर साधना करनी होगी जिससे हमें शक्ति मिले और वह शक्ति हमें शाखा से मिलती है इसलिये सभी बहनें प्रतिदिन शाखा जायें। उक्त बातें राष्ट सेविका समिति की अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉ शरद रेणु ने कही। वह गोपाल धाम में राष्ट सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री गुरू पूजन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रही थी।
श्री गुरू पूजन कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वजारोहण और प्रार्थना के साथ हुआ। ध्वज वाहिका कुमारी निधि शर्मा ने ध्वज लगाने के उपरांत बहन सारिका शर्मा के अमृत वचन का गान किया।
कार्यक्रम में उपस्थिति बहनों को संबोधित करते हुये मुख्य वक्ता डॉ शरद रेणु ने गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि माँ को प्रथम गुरू माना गया है और माँ के अंदर ईश्वर विराजमान होता है। भारतीय संस्कृति के साथ सांस्कारिक बनने पर जोर देते हुये उन्होंने कहा कि हम अपने परिवार अपने बच्चों को संस्कारित बनायेंगे तब हम संस्कारित समाज का निर्माण कर पायेंगे।
उन्होंने कहा कि समर्थ बनने के लिये संगठित हों की आवश्यकता है। संगठन से ही शक्ति आती है और वह शक्ति शाखा से आती है। उन्होंने बहनों को शाखा लगाने और दण्ड सीखने को कहा। उन्होंने सभी बहनों को सेवा कार्य करने के लिये भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रान्त कार्यवाहिका ललिता गुप्ता ने किया एवँ संचालन महानगर विस्तारिका मथुरा कुमारी सविता ने किया। परिचय मीना वार्ष्णेय ने कराया।
गुरू पूजन कार्यक्रम में संध्या आर्य ,अंजली शर्मा ,आशा ठाकुर ,अखिलेश गुप्ता ,बबिता वर्मा ,प्रभा सिंह ,डौली माहौर ,स्वेता दिवाकर ,शालनी पाठक , सुनीता वर्मा ,अनु विमल , दुर्गेश नंदनी , सुनीता मिश्रा आदि का सहयोग रहा।
कार्यक्रम की व्यवस्था जिला प्रचारक धर्मेन्द्र ,वीरेंद्र कप्तान ,सुनीत आर्य ,नरेंद्र प्रेमी ,अभिषेक रंजन आर्य ,वासुदेव माहौर ,अशोक सिंह ,जिला सह प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर ,आदि ने संभाली।

error: Content is protected !!