हाथरस, रक्त का मोल-जीवन अनमोल, जीवन बचाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें
पैकवाडा़ ग्राम प्रधान सीमा अग्निहोत्री व समाजसेवी /प्रधान पति राजीव अग्निहोत्री एवं एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में ग्राम सचिवालय पैकवाडा़ पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन 17 सितंबर दिन शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे से किया जा रहा है
आज ग्राम पैकवाडा़ में भ्रमण कर रक्तदान जागरूकता के लिए पंपलेट बांटते हुए वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान हमारे जीवन का अमूल्य दान है हमारे दान से दूसरे का जीवन बचता है और हमारे शरीर को फायदा होता है रक्त का मोल अनमोल है आइए इस मुहिम को ग्रामीण स्तर तक ले चलें जिससे कि एक अच्छी और ईश्वरीय मुहिम से प्रत्येक व्यक्ति जुड़ सकें
आज के रक्तदान जागरूकता अभियान में ग्राम पैकवाडा़ सीमा अग्निहोत्री, प्रधान पति राजीव अग्निहोत्री, एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय, जिला अध्यक्ष सौरभ सिंघल, अनिल अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।