हॉकी के जादूगर स्व0 मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस पर अण्डर 14 वर्ष बालक वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

हाथरस । उप क्रीड़ाधिकारी,
हाथरस डा0 मन्जूर आलम अन्सारी ने बताया है कि हॉकी के जादूगर स्व0 मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय उ0प्र0 के तत्वावधान में ज़िला प्रशासन, हाथरस के सहयोग से अण्डर 14 वर्ष बालक वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन ज़िला खेल कार्यालय, हाथरस द्वारा ज़िला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस के मैदान पर कराया गया।
हॉकी प्रतियोगिता में जनपद के 11 टीमों (ग्राम- नगला दया, बांगला क्लब, ग्राम- दर्शना, ग्राम- दयालपुर, प्रकाश अकादमी सासनी, द ब्रेवियर्स स्कूल गोपालपुर, लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, ग्राम- कथरिया, ग्राम- रडावली हाथरस जंक्शन, के0एल0जैन इ0 कालेज एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस ) ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का फॉइनल मैच के0एल0जैन इ0 कालेज, सासनी एवं ग्राम- दयालपुर, मुरसान के मध्य खेला गया जिसके संघर्ष पूर्ण मुकाबले में के0एल0जैन इ0 कालेज, सासनी की टीम 3-0 से मैच जीतकर चैंपियन हुयी।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम, सदर, विपिन कुमार शिवहरे द्वारा सभी विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों, टीम मैनेजर एवं निर्णायकों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर एसडीएम, सदर की ओर से विजेता टीम को रू0 5100 एवं उप विजेता टीम को रू0 2100 का नकद पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी, हाथरस, डा0 मन्जूर आलम अन्सारी एवं सीनियर हॉकी खिलाड़ी नीलकमल शर्मा आयोजन सचिव द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेट किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में हॉकी खिलाड़ी भूपेश कुमार, नीरज कुमार, राम कुमार, सुश्री नीलम यादव, रवि एवं हरीओम आदि रहें।
प्रतियोगिता के अंत में उप क्रीड़ा अधिकारी, हाथरस डा0 मन्जूर आलम अन्सारी द्वारा सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

error: Content is protected !!