पुलिस अधीक्षक ने किया महिला थाना का वार्षिक निरीक्षण

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा महिला थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार, महिला थाना प्रभारी श्रीमती सोनम व थाने के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहें । सर्वप्रथम महिला थाना पर सलामी में लगी गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गयी । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा सीसीटीएनएस/कम्प्यूटर कक्ष की चौकिंग करते हुए कम्प्यूटर व अन्य उपकरणों के उचित रखरखाव हेतु तथा कम्प्यूटर पर केस डायरी तथा सीसीटीएनएस सम्बन्धी समस्त फार्म समय से फीड करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । तत्पश्चात थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया तथा महिला हेल्प डेस्क पर बने रजिस्टर का अवलोकन किया गया एवं ड्यूटीरत महिला आरक्षी एवं थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इसी क्रम में उपस्थित उ0नि0 गणों से विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण, मुकदमो में प्रभावी पैरवी, महिला सम्बन्धी अपराधो में त्वरित कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देशित किया गया । इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा शस्त्रागार, मालखाना, उ0नि0 कक्ष, बैरक, शौचालय, विवेचना कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया गया तथा उनको सुव्यवस्थित व साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया । थाना कार्यालय व कार्यालय में रखे अपराध रजिस्टर, महिला उत्पीडन, भवन रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर आदि अभिलेखो/रजिस्टरों को चौक कर हैड मोहर्रिर/कां0 क्लर्क को समय से अभिलेखो/रजिस्टरों को अध्यावधिक रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये ।
निरीक्षण के दौरान द्वारा महिला थाना स्टाफ से संवाद किया और उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशीलता और प्रोफेशनलिज्म के साथ कार्य करने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त ने थाने में महिला सुरक्षा के लिए संचालित योजनाओं और गतिविधियों जैसे महिला हेल्पलाइन नंबर, मिशन शक्ति, और अन्य जागरूकता अभियानों की समीक्षा कर इन कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

error: Content is protected !!