आगरा-अलीगढ वाईपास मार्ग के दोनो ओर व्यवसायिक एवँ आवासीय जोन के साथ हाथरस शहर के चारो ओर बनेगी रिंग रोड

हाथरस । भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत हाथरस विनियमित क्षेत्र की जी0आई0एस0 आधारित महायोजना 2031 तैयार किए जाने के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने प्राप्त सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर महायोजना में नियमानुसार समावेशित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने महायोजना 2031 को तैयार किए जाने हेतु नामित कार्यदायी संस्था द्वारा प्राप्त सुझावों के आधार पर योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महायोजना का माइक्रो प्लान तैयार करते समय भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए माइक्रो प्लान तैयार करना सुनिश्चित करें जिसमें से स्वास्थ्य शिक्षा, पार्कों के निर्माण, यातायात के साधन एवं सुंदरीकरण के साथ-साथ उद्योगों की स्थापना हेतु भूमि की उपलब्धता को शामिल किया जाना है।
उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत हाथरस विनियमित क्षेत्र की जी0आई0एस0 आधारित महायोजना 2031 तैयार किया जाना है। महायोजना बनाये जाने के कार्य हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मै0 एन0के0 बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड को कंसलटेंट नियुक्त किया गया है। जिसके अंतर्गत विनियमित क्षेत्र हाथरस के विभिन्न क्षेत्रों के अधिकारियों को यथा विकासकर्ता उद्यमी, समस्त स्थानीय विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के सुझाव प्राप्त करते हुए सुझाव को महायोजना में समावेशित किया जाना है। एन0के0 बिल्डकॉन प्रा0लि0 जयपुर द्वारा महायोजना के सन्दर्भ में प्रस्तुतीकरण दिया गया। उन्होंने बताया कि इस महायोजना को तैयार करने हेतु निर्धारित प्रारूप को पांच भागों में विभाजित किया गया है। जिसके अंतर्गत इस महायोजना को तैयार किया जाना है।
बैठक के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने अपने-अपने सुझाव व्यक्त किए जिसके अंतर्गत महायोजना का प्रारूप तैयार किये जाने के दृष्टिगत विनियिमत क्षेत्र हाथरस के विभिन्न हितधारकों यथा-विकासकर्ता, उद्यमी, समस्त स्थानीय विभाग एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव व्यक्त किये एवं सदस्यों द्वारा महायोजना के अन्तर्गत हाथरस शहर में ट्रासपोर्ट नगर की स्थापना, जल निकासी हेतु समुचित व्यवस्था, आगरा-अलीगढ वाईपास मार्ग के दोनो ओर व्यवसायिक/आवासीय जोन का निमार्ण, हाथरस शहर के चारो ओर रिंग रोड का निमार्ण, औद्योगिक क्षेत्र को शहर की आबादी से अन्य स्थान पर प्रस्तावित किया जाने एवं व्यवसायिक क्षेत्र के अनुपात को बढाये जाने के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत किये गए।
बैठक में नियत प्राधिकारी/उप जिलाधिकारी हाथरस, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हाथरस, सहयुक्त नियोजक सम्भागीय खण्ड नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग आगरा, सांसद प्रतिनिधि, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0 विभाग, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हाथरस, सहायक अभियन्ता नगर पालिका परिषद, अध्यक्ष व्यापार/उद्योग मण्डल हाथरस, कॉलोनाइजर्स, आर्किटेक्ट, इंजीनियर्स, आदि उपस्थित हुये।

error: Content is protected !!