विधायक सदर ने विभिन्न बूथों पर घर घर जाकर बांटे पत्रक

घर-घर परिवार संपर्क अभियान के तहत मोदी एवँ योगी सरकार की जनकल्याणकरी योजनाओं को बताया

हाथरस । भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने एवं पीएम मोदी तथा सीएम योगी की सरकार की 3 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर जनता को जागरूक करने वह जानकारी घर-घर पहुंचाने तक चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर विधायक हरिशंकर माहौर द्वारा अपने क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर घर घर जाकर पत्रक बांटे गए। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर घर-घर परिवार संपर्क अभियान के तहत सदर विधायक हरिशंकर माहौर द्वारा लोगों को बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 1 वर्ष तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यों का ब्यौरा बताया और उन्हें बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकारों ने शिक्षा ,सड़क सुरक्षा, किसान स्वास्थ्य कल्याण ,नागरिक संशोधन, बिजली अधिनियम, आस्था एवं संस्कृति, समाज कल्याण सत्ता अभियान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सहित तमाम विकास कार्यों को मूर्त रूप देकर जमीन पर उतारा गया है जिनका आम जनता को भरपूर लाभ मिल रहा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बनाने एवं धारा 370 को खत्म करने का भी कार्य किया गया है । उन्होंने मोदी एवं योगी के पत्रों को लोगों को पढ़कर भी सुनाया तथा पत्र के अंत में भी यह जिक्र किया गया है कि 130 करोड़ भारतीयों का वर्तमान भविष्य से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता । विधायक हरिशंकर माहौर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने के क्रम में लोकल के लिए वोकल के अंतर्गत कार्य करने तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने के क्रम में मैं भी अथक प्रयास करें । उन्होंने इसके बारे में बताया और कहा कि शीघ्र ही भारत आत्मनिर्भर बनकर विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है । उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु लोगों से अपने घरों में रहने मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की भी अपील की। पत्रक वितरण के दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष शरद महेश्वरी, शहर महामंत्री दिनेश शर्मा ,कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, भगवानदास माहौर, रमेश राजपूत, विधायक प्रतिनिधि सुनीत आर्य आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!