सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं : ओपी नायक

हाथरस । उ0प्र0 अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के सदस्य श्री ओम प्रकाश नायक ने लोक निर्माण विभाग हाथरस में अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रेस वार्ता की।
उ0प्र0 अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के सदस्य श्री ओम प्रकाश नायक ने कहा है कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को किसी ऐसे अपराध की सजा नहीं मिलनी चाहिए जो उसके द्वारा नहीं किया गया है तथा आपराधिक कृत्य में लिप्त दोषी को दण्ड अवश्य मिलना चाहिए। समूचे राज्य के चहुॅमुखी विकास और जनकल्याण के लिये अनेक महत्वपूर्ण योजनायें संचालित की गई हैं, जिनका बडे पैमाने पर समाज के गरीब, पिछडे और कमजोर वर्गो के लोगों को लाभ दिया जा रहा है तथा बिना किसी भेदभाव के सरकार द्वारा सभी को समान रूप से संचालित योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद एवं पात्र लोगों को लाभांवित करने हेतु गंभीरता से प्रयास करने के लिये अधिकारियों को समुचित निर्देश दिये।
लोक निर्माण विभाग हाथरस में श्री ओम प्रकाश नायक ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करके जिले में विकास कार्यो एवं उत्तर प्रदेश शासन की प्राथमिकताओं में शामिल पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति अत्याचार उत्पीड़न योजनान्तर्गत लम्बित प्रकरणों एवं वित्तीय वर्ष 2020-21, 2019-20 में दी गई आर्थिक सहायता के सम्बन्ध में जानकारी की। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण योजनान्तर्गत जनपद में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 72 पीड़ित व्यक्तियों को 6552500-00 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है तथा वित्तीय वर्ष 2019-20 में 81 पीड़ित व्यक्तियों को 5576250-00 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। अनूसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार उत्पीड़न योजना के अंतर्गत जनपद में कुल 49 प्रकरण लंबित है जिसमें से हत्या के सात, बलात्कार का एक, छेड़छाड़ के नौ तथा मारपीट, गाली-गलौज से संबंधित 32 प्रकरण लंबित है।
मा0 सदस्य महोदय ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार उत्पीड़न योजनांतर्गत हत्या, बलात्कार, छेड़छाड़ तथा मारपीट गाली-गलौज के लंबित प्रकरणों को तत्काल एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थी को शत-प्रतिशत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस बात का विशेष रुप से ध्यान रखा जाए कि किसी भी अपात्र व्यक्ति को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए। वृद्धा विधवा तथा मृतकाश्रित पेंशन योजना में अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, जिससे अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को जनकल्याणकारी एवं रोजगारपरक योजनाओं का लाभ दिया जा सके। आयोग के सदस्य श्री नायक ने अधिकारियों से कहा कि तहसील दिवस, कार्यालयों में जन सुनवाई तथा ऑनलाईन दर्ज शिकायतों के प्रति संवेदनशील होकर उनका प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण के लिये प्रदेश सरकार बेहद गंभीर है, प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्या और शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। महिला उत्पीडन के संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने एवं संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। निरीक्षण भवन में लोगों से भेंट के दौरान उनके द्वारा प्रस्तुत समस्या एवं शिकायती मामलों के निस्तारण के लिये श्री नायक ने समुचित कायवाही कर पीडितों को राहत पहुॅचाने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।
निरीक्षण गृह में प्रेस वार्ता के दौरान श्री नायक ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, मौजूदा सरकार लोगों के सम्मान, आर्थिक समृद्धि और तरक्की के लिये पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। शासन की जनजल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के गरीब, पिछडे ओर कमजोर वर्ग के लोगों खासकर झुग्गी-झोंपडियों में रहने वाले परिवारों को बडी तादाद में मिल रहा है।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार शिवहरे, तहसीलदार सदर, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!