हाथरस। सासनी से जलेसर मार्ग पर गांव बघराया के लोगों ने लंबे समय से जर्जर सड़क के कारण हो रही परेशानियों के विरोध में जाम लगाया और नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बघराया के लोगों ने सड़क पर बैठकर जाम लगाया।
ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सासनी से जलेसर मार्ग जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है। इस पर काफी गड्ढे हैं। आए-दिन बड़े-बड़े हादसे होते रहते हैं। गांव के लोग परेशान हैं। कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचता। वही किसानों को सड़क खराब होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि सोमवार नौ अगस्त को इस समस्या को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर कोई भी सुनवाई नहीं होती तो गांव के लोग कैलोरा चौराहे पर धरना दिया जाएगा। इस मौके पर अर्जुन सिंह, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, नरेंद्र सिंह, सुशील कुमार, हरिओम, श्यामवीर, राम कुमार, पवन कुमार, विमल कुमार आदि मौजूद थे।