हाथरस । वरिष्ठ कोषाधिकारी. शीलेन्द्र कुमार ने बताया है कि कुछ अराजकतत्वों द्वारा कोषागार के नाम से पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को उनके पेंशन से सम्बन्धित डाटा बताकर एरियर, जीवन प्रमाण पत्र नवीनीकरण तथा अन्य भुगतान करने का लालच देकर उनसे बैंक खाते का विवरण, आधार संख्या तथा मोवाइल नम्बर में प्राप्त ओ०टी०पी० संख्या की माँग की जाती है। ऐसी जानकारियाँ किसी भी व्यक्ति को दूरभाष/मोबाईल से बताने पर सम्बन्धित पेंशनर के बैंक खाते से अनाधिकृत आहरण हो सकता है।
वरिष्ठ कोषाधिकारी. ने समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है कि कोषागार हाथरस स्तर से किसी भी भुगतान हेतु दूरभाष/मोबाइल से बैंक खाते/आधार नम्बर/ओ0टी0पी0 की कोई भी जानकारी पेंशनरों से नहीं माँगी जाती है।
तद्नुसार इस प्रकार की अपेक्षित सूचना से किसी को दूरभाष/मोबाइल से अवगत ना करायें।