अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती, कैम्प कार्यालय पर शहनाई वादन के साथ मिष्ठान वितरण

हाथरस। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा क्षत्रिय ह्रदय सम्राट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती हर्षउल्लास के साथ मनाई। क्षत्रिय समाज के लोगों ने एकजुटता का आह्वान किया। इस अवसर पर कैम्प कार्यालय पर शहनाई बजाई गई एवँ मिष्ठान का वितरण किया गया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बर्फखाना स्थिति कैम्प कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण एवँ दीपप्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष ठाकुर जोगेंद्र सिंह ने कहा कि ज्येष्ठ शुल्क तृतीय को महाराणा प्रताप का जन्म कुम्भलगढ़ में हुआ था। कभी किसी के आगे झुके नही। हल्दीघाटी के युद्ध मे मुगलों को धूल चटाई। उन्होंने अंतिम सांस तक अपनी मातृभूमि की रक्षा की। उनकी वीरता हमें ताकत एवँ आत्मविश्वास देता है। जिला महामंत्री ठाकुर हरीश सेंगर ने कहा कि महाराणा प्रताप सच्चे राष्ट्रभक़्त थे। वह हमेशा बुराइयों के खिलाफ लड़े। मुगल सम्राट अकबर को तीन बार पराजित किया। उनकी वीरता एवँ युद्ध कौशल का लोहा स्वयं अकबर भी मानता था। उनका जीवन हमें एकजुट रहने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, नरेश ठाकुर जिला उपाध्यक्ष, जिला सचिव सुरेंद्र सिंह पौरुष , टिंकू राणा,आशीष सिंह,विशाल ठाकुर , केसर रावत ,प्रमोद सेंगर, विशाल सिंह ,अन्नी ठाकुर ,अमित ठाकुर, रवि प्रताप सिंह, सोहन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!