एडीएचआर कार्यकर्ता वट वृक्ष के पौधों की पूजा के बाद पेड़ बनाने हेतु करेगें पौधारोपण

हाथरस। वटवृक्ष सौभाग्यवती वर देने के साथ साथ जीवनदायक भी है दिन-रात ऑक्सीजन देने वाला वृक्ष लोगों को जीवनदान भी देता है
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल ने कहा कि अब हमें प्रकृति को संरक्षित करने की आवश्यकता है हमारी माता बहने बड़अमावस्या को वट वृक्ष की टहनियों को तोड़कर घर-घर में पूजा करती है अब उन्हें भी वट वृक्ष लगाने की आवश्यकता है
राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि हमारी संस्था एडीएचआर परिवार की तरफ से वट वृक्ष के पौधों की पूजा के बाद बड़ के पौधों का पौधारोपण कर उनको पेड़ बनाने का कार्य करेंगे जिससे आगामी समय में हमें वटवृक्ष जगह-जगह पर देखने को मिलें और ऑक्सीजन की कमी ना रहे आम जनमानस से भी अपील है कि वटवृक्ष की टहनियों को तोड़ कर पूजा करने वाले वटवृक्ष के पौधों को पूजा में शामिल कर उनको सुरक्षित जगह पर लगाकर पेड़ बनाने का कार्य करें जिससे कि यह ऑक्सीजन की कमी भारतवर्ष हमेशा हमेशा के लिए दूर हो जाए।

error: Content is protected !!