वृहद स्तर पर अग्निशमन विभाग की टीमो द्वारा कोविड-19 महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु किया जा रहा सेनेटाइज

हाथरस। कोविड-19 महामारी के लगातार बढते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम/बचाव हेतु वृहद स्तर पर अभियान चलाकर अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा जनपद के सार्वजनिक/मुख्य स्थानों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया । अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सैनेटाईजेशन का विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं । वृहद स्तर पर अग्निशमन विभाग की टीमो द्वारा कोविड-19 महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के घोल से जनपद के विभिन्न स्थानो 1. कलक्ट्रेट भवन हाथरस 2. विकास भवन हाथरस 3. कलक्ट्रेट पुलिस चैकी हाथरस 4. ब्लॉक मुरसान हाथरस 5. नगरपंचायत मुरसान 6. थाना मुरसान 7. कार्यालय विकास भवन हाथरस 8. नगरपंचायत मेन्डू 9. बिजली मिल कम्पाउण्ड हाथरस 10. गढी मेन्डू हाथरस 11. हिरमाना मौहल्ला मेन्डू 12. जाटवान कला मेन्डू 13. बरी वाला मौहल्ला मेन्डू 14. मौ0 चामड मेन्डू 15. सुभाष नगर मेन्डू 16. एस0बी0आई0 मेन्डू 17. हुडड्वाला मौ0 मेन्डू 18. जाटवान खुर्द मेन्डू 19. मन्दिरवाला मौ0 मेन्डू 20. दुर्गानगर मौ0 मेन्डू 21.ग्रामीण बैंक मेन्डू 22. हमीदवाला मौ0 मेन्डू 23. पुलिस चौकी मेन्डू 24. चांवड देवी मन्दिर मेन्डू आदि स्थानों पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु फायर सर्विस वाहनों से सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया ।
।इसके साथ ही लोगो से अपील की जा रही है कि अपने घरों एवं आसपास सफाई रखे जिससे कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें आपस में दो गज की दूरी बनाये रखे, हाथो को नियमित रूप से साबुन, हैण्डवास, सैनेटाईजर से साफ करते रहें I बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले I

error: Content is protected !!