हाथरस। थाना सहपऊ क्षेत्र के ग्राम मानिकपर के समीप ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक के साथ कुछ अज्ञात मोटरसाईकिल सवार बदमाशों द्वारा कैश लूट की घटना कारित की गयी थी । जिसके सम्बन्ध में वादी श्री गगन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी कोकना रोड नीयर सरकारी बीज गोदाम जलेसर रोड मानिकपुर थाना सहपऊ जपनद हाथरस की तहरीर के आधार पर थाना सहपऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में थाना सहपऊ पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना सहपऊ क्षेत्र में ग्राम मानिकपुर के समीप ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक के साथ हुई कैश लूट की घटना का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए घटना में शामिल दो शातिर लुटेरो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से लूटे गये 3,75,000/- रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाईकिल काला रंग UP86 W 8531 व एक अपाचे मोटरसाईकिल सफेद रंग बिना नम्बर तथा काला पिट्ठू बैग व 02 अवैध तमंचे 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । तथा घटना में संलिप्त शेष वाँछित अभियुक्तो की भी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम व पता*-
1. हरजीत राणा उर्फ दाजू पुत्र हरबिंदर राणा निवासी कोकना कला थाना सहपऊ जनपद हाथरस ।
2. विमल उर्फ भूरा उर्फ प्रिन्स पुत्र रुमाली निवासी जरीपुरा थाना सहपऊ जनपद हाथऱस ।
*वाँछित अभियुक्तो के नाम व पता*-
1. जितेन्द्र चौधरी पुत्र राजेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम चिहत्तर थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
2. हिमांशु चौधरी पुत्र अजय सिंह निवासी समदपुर थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
*नोट*-उक्त दोनो वाँछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25000-25000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया है ।
*बरामदगी का विवरण*-
1). 3,75,000 /- रुपये नगद (लूटे हुये)
2). एक अपाचे मोटरसाईकिल काला रंग UP86 W 8531 (घटना में प्रयुक्त)
3). एक अपाचे मोटरसाईकिल सफेद रंग बिना नम्बर (घटना में प्रयुक्त)
4). काला पिट्ठू बैग
5). दो अवैध तमंचे 315 बोर
6). 04 कारतूस, 315 बोर
*नोट:-* पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹25000/- के कैश रिवॉर्ड से पुरस्कृत किया जाएगा।
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम के नाम*-
1. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार थाना सहपऊ जनपद हाथरस ।
2. उ0नि0 प्रमोद शर्मा, प्रभारी एसओजी जनपद हाथरस ।
3. व0उ0नि0 विजेन्द्र सिंह थाना सहपऊ जनपद हाथरस ।
4. उ0नि0 दयानन्द सिंह थाना सहपऊ जनपद हाथरस ।
5. उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह थाना सहपऊ जनपद हाथरस ।
6. है0कां0 341 शीलेश कुमार, एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
7. है0कां0 64 जवाहर लाल, एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
8. का0 511 प्रदीप कुमार थाना सहपऊ जनपद हाथरस ।
9. का0 260 सन्दीप कुमार थाना सहपऊ जनपद हाथरस ।
10. कां0 723 सचिन कुमार, एसओजी टीम हाथरस ।
11. कां0 282 जोगिन्दर सिंह, एसओजी टीम हाथरस ।
12. कां0 303 सोनवीर सिंह , एसओजी टीम हाथरस।
13. कां0 251 चेतन राजौरा, एसओजी टीम हाथरस ।