हाथरस। सासनी खण्ड के गांव दरियापुर में सेवा भारती एवँ विवेकानन्द शाखा के स्वयंसेवकों ने कोरोना से बचाव हेतु आयुष काढ़े का वितरण घर घर जाकर किया। स्वयंसेवकों ने लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक भी किया।
इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने गांव वासियों को जागरूक भी किया। उन्होंने लोगों से कहा कि आसपास स्वच्छता रखकर कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। शारीरिक दूरी का पालन करके एवँ मास्क का सही तरह से प्रयोग करके कोरोना महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। इस अवसर पर सह खंड कार्यवाह कमलकांत आर्य , जिला सोशलमीडिया प्रमुख विकास गुप्ता , प्रतीक, जयेश, कृष्णा, अंकुश, मोहित ,आदित्य आदि का सहयोग रहा।