पूर्व छात्र परिषद द्वारा “कोविड 19- प्रशासनिक तंत्र की बहुआयामी भूमिका व जन भागीदारी” विषय पर व्याख्यान माला 30 मई को

हाथरस। विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद, की एक ऑनलाइन बैठक संपन्न हुई। जिसमें 30 मई को होने वाली स्वामी विवेकानंद व्याख्यान माला जिसका विषय है कोविड 19 प्रबंधन – प्रशासनिक तंत्र की बहुआयामी भूमिका व जन भागीदारी, को सफल बनाने के लिए विस्तृत रूप रेखा तैयार की गयी है।
कार्यक्रम में पूर्व छात्रों की ओर से सवाल रखेंगे डॉ चंद्र मोहन नौटियाल (पूर्व छात्र) , विज्ञान संचारक एवं पूर्व विज्ञानी, बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान, लखनऊ और जबाब देंगे श्री अरुण कुमार IAS (पूर्व छात्र) , जिलाधिकारी, अमेठी।
सभी पूर्व छात्र अधिक से अधिक इस कार्यक्रम में भाग लें व सभी को लेने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में दीपक शर्मा, संपर्क प्रमुख, बृज प्रांत, डॉ योगेश, विभाग प्रमुख, बृज प्रांत, देवेंद्र जिलाधायक्ष, माधव जिला महामंत्री, मनीष चाँदगोठिया जिला कोषाध्यक्ष, प्रसून, अभिमन्यु भारद्वाज, आशीष शर्मा एडवोकेट, दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!