हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु नगरों एवँ खंडों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवँ घर घर जाकर आयुष काढ़े का वितरण किया गया।
गाँव खेड़ा परसौली में महाराणा प्रताप शाखा पर जिला प्रचारक धर्मेंद्र ने शाखा के स्वयंसेवकों के साथ काढ़े का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव के लिये जागरूक किया। उन्होंने लोगों से कहा कि हमें स्वयं मास्क पहनना है एवं अन्य लोगों को भी मास्क पहनने का आग्रह करना है।अपने हाथों को नियमित साफ रखना है एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नही जाना है। कोविड वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने सभी से कोविड वेक्सीन लगवाने की अपील की। वहीँ हाथरस नगर में बस्तियों में घर घर जाकर स्वयंसेवकों द्वारा आयुष काढ़े का वितरण किया जा रहा है । स्वयंसेवकों द्वारा लोगोँ से अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने की अपील की।
इस अवसर पर जिला कार्यवाह रामकिशन,सह नगर कार्यवाह भानु ,शाखा कार्यवाह अजीत सिसौदिया ,मुख्य शिक्षक चित्रांशु सिसौदिया ,अभय , अभिषेक ,शिवम् ,श्री कृष्णा ,बाबू सिसोदिया, मनोहर सिंह , पंकज , लक्ष्मीकांत , दीपक वार्ष्णेय , टिंकू राना , संजय वार्ष्णेय, राम नारायण , रमण बिहारी, आदि कार्यकर्ता इस कार्य में जुटे हुए है।