हिंदू जागरण मंच की मेहनत रंग लाई ,एसडीएम ने लेखपालों की टीम के साथ पोखर की कराई नापतोल

हाथरस। हिंदू जागरण मंच की मेहनत रंग लाई मौके पर उप जिलाधिकारी सदर तहसीलदार सदर कोतवाली प्रभारी ने लेखपालों की टीम के साथ पहुंचकर मौका मुआयना किया एवं नापतोल करवाई
पिछले दो-तीन दिनों से हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हाथरसी मंदिर के सामने नयाबांस में स्थित सैकड़ों वर्ष पुरानी पोखर पर एक संप्रदाय विशेष के भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे कब्जे को रोकने की मांग कर रहे थे एवं इस विषय को लेकर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कल अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन भी सौंपा था और पोखर के क्षेत्र की नाप तोल कराने की मांग करते हुए भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की । हिंदू जागरण मंच की मांग पर आज उप जिलाधिकारी सदर तहसीलदार सदर कोतवाली हाथरस के प्रभारी निरीक्षक एवं लगभग आधा दर्जन लेखपाल मौके पर पहुंचे । मौके पर उपस्थित हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य जिला महामंत्री नरेंद्र प्रेमी जिला उपाध्यक्ष रमन बिहारी शर्मा जिला मंत्री रविंद्र रावत जिला प्रचार प्रमुख सौरभ शर्मा नगर महामंत्री मोरमुकुट वर्मा नगर मंत्री चेतन वार्ष्णेय युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष राजू पाथरे नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा विनय रावत अभिषेक राज शिवम निषाद पदम् चंद मुकुल राणा आदि कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ उप जिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार सदर को वस्तु स्थिति से अवगत कराया एवं स्थानीय लोगों को संप्रदाय विशेष के भू माफियाओं के भय से मुक्ति दिलाने की भी अपील की। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को बताया सैकड़ों वर्षों से आसपास के क्षेत्र के मृत बच्चों को इस पोखर में दफनाया जाता है ।लेकिन भूमाफिया यहां बच्चों का अंतिम संस्कार करने आने वाले लोगों को डरा धमका कर भगा देते हैं ।उप जिलाधिकारी सदर ने लेखपालों की टीम को सत्यता के साथ नापतोल करने का निर्देश दिया एवं हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों को न्याय का भरोसा दिलाया।

error: Content is protected !!