हाथरस। “आतंकवाद विरोधी दिवस” के अवसर पर कैंप कार्यालय पर पुलिस कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने तथा शान्ति,सामाजिक, सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने की शपथ दिलाई गई ।
साथ ही अपर पुलिस हाथरस श्री प्रकाश कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय हाथरस पर वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलिस कर्मियों को “आतंकवाद विरोधी दिवस” मनाया गया । आयोजन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों को आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने तथा शान्ति,सामाजिक, सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने की शपथग्रहण कराई गई।
इसी क्रम मे जनपद के समस्त थानों/शाखाओं पर थाना /शाखा प्रभारियों द्वारा “आतंकवाद विरोधी दिवस” के अवसर पर थानों पर कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने एवम् समाज में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों, आतंकवाद के कारण आम जनता को हो रही परेशानियों, आतंकी हिंसा से दूर रखना है। यह दिन देश के सभी वर्गों के लोगों के बीच आतंकवाद और हिंसा के प्रति जागरूकता फैलाने और उसका लोगों, समाज और देश पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताने के लिए मनाया जाता है।
*-: शपथ :-*
*”हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुॅचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।”*