हाथरस । वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में गरीबों को मुफ्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत किए जाने पर आज सदर विधायक हरिशंकर माहौर द्वारा राशन वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया।। ज्ञात रहे वैश्विक महामारी कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब लोगों के लिए खाद्यान्न की व्यवस्था किए जाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ किया गया है और उक्त योजना के तहत आज सदर विधायक हरिशंकर माहौर द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मुफ्त में खाद्यान्न वितरण का ग्राम गढ़ी तमन्ना के राशन डीलर कैलाश तथा नगला अलगरजी के राशन डीलर स्नेहलता के यहाँ कार्ड धारकों को राशन वितरण का निरीक्षण और वितरण देखा। मुफ्त राशन वितरण के दौरान डीएसओ सुरेंद्र यादव विधायक प्रतिनिधि सुनीत आर्य विशेष रूप से मौजूद थे।