पेड़ बचाने के लिए वन विभाग ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद हाथरस को भेजा नोटिस
हाथरस। आगरा रोड पर दौलतराम बारह सैनी इंटर कालेज के सामने ग्रीन बेल्ट पर नगर पालिका द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण कार्य में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद के विशाल काय दरख़्त को शहीद होने से ग्रीनमैन विजयपाल बघेल ने बचाया। आगरा से अलीगढ़ जाते समय कटते हुए पेड़ पर नजर पड़ी तो वहाँ से काटने वाले लोगों को भगाया और वन संरक्षक अलीगढ़ वृत्त को सूचना दी तथा मौके से ही मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया। निर्माण कार्य के बीचोबीच अधमरा व मूर्छित अवस्था में कराह रहे वृक्ष की असहनीय पीड़ा को खुद महसूस करते हुये बघेल ने प्रमुख वन संरक्षक लखनऊ, मुख्य वन संरक्षक आगरा व कमिश्नर अलीगढ़ सहित जिलाधिकारी हाथरस तक वार्ता करके इस पेड़ को बचाने की गुहार लगाई। शिकायत के तुरंत बाद मुख्यमंत्री कार्यालय हरकत में आया और प्रशासनिक तंत्र की त्वरित तत्परता से पेड़ को बचाया गया है। वन विभाग की तरफ से नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को नोटिस जारी कर वैधानिक कार्यवाही करने की हिदायत दी गई है।
बघेल ने बताया कि वृक्ष संरक्षण के लिए माननीय उच्चतम न्यायालय और एनजीटी ने बहुत सख्त आदेश पारित किए है लेकिन खुलेआम वृक्ष कटान हो रहा है कोई देखने वाला नहीं है, कानूनों की चौराहे पर धज्जियां उड़ायी जा रही है यह देखकर मुझे बहुत हैरानी हुई और बरगद को बचाने की ठान ली। पेड़ तो बच गया है लेकिन अब दोषियों को सबक सिखाने की ठानी है ताकि ऐसा दुस्साहस और ना हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अभी पेड़ बचाकर निर्माण कार्य को ढहाने की बात मानी जो कि अधूरी और नाकाफी है, जबतक दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही नही होती तबतक ये संघर्ष जारी रहेगा।