जिलाधिकारी ने पराग डेरी गौशाला का किया औचक निरीक्षण

हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन ने तहसील सासनी में संचालित अस्थाई पराग डेरी गौशाला का निरीक्षण किया।
ए.डी.ओ. पंचायत ने बताया कि पराग डेयरी 2008 से बन्द है, जिसमें अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल की व्यवस्था की गयी है, जिसमें करीब 951 गौवंश मौजूद हैं जिसमें से 613 सांड व 338 गाय हैं। गौवंश आश्रय लगभग 250 बीघा में फैला है। गौशाला में एक पंचायत सचिव तथा एक पशु चिकित्साधिकारी को नियमित रूप से गौवंश की समस्त व्यवस्थाओं हेतु कार्यभार सौंपा गया है। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा बताया गया कि टिन-शेड की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, वर्तमान में 10 टिन-शेड एवं 25 चरी स्थल हैं। उन्होने बताया कि वर्तमान में शहर के दानदाताओं के सहयोग से गौवंश के हरी सब्जी इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।
निरीक्षण के समय गौवंश हेतु चारे एवं पानी की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में मिली। उन्होने बताया कि गौवंशों के भरण-पोषण हेतु चारे आदि का लगभग 16 लाख का भुगतान बकाया है, भुगतान न होने के कारण भविष्य में चारे आदि की व्यवस्था में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को उक्त भुगतान की पत्रावली पर आवश्यक कार्यवाही करते हुये सांय तक अवगत कराने के निर्देश दिये। ग्रामवासियों द्वारा स्वयं आवारा गौवंशों को पकड़कर यहाँ लाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने दूरभाष के माध्यम से जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम पंचायतों में तत्काल गौवंशों के लिये अस्थाई रूप में व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी, सासनी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!