श्री रामदूत दे रहे जय श्री राम के उदघोषों के साथ हिन्दू परिवारों के घरों पर दस्तक

श्री रामजन्मभूमि मन्दिर के लिये जोरशोर से चल रहा निधि समर्पण अभियान

हाथरस। श्री रामजन्मभूमि मन्दिर हेतु नगरों एवँ कस्बों में निधि समर्पण अभियान जोरशोर से चल रहा है। श्री रामदूतो की टोलियां जय श्री राम के उदघोष लगाते हुये परिवारों के घरों तक पहुँच रही है। समस्त परिवारों से भी श्री रामदूतों को समर्पण किया जा रहा है वहीँ सिविल कोर्ट पर भी निधि समर्पण अभियान चलाया गया जहां अधिवक्ताओं श्री राम मंदिर हेतु अपना समर्पण निधि संग्रह टोली को सौपा। मोहनगंज निवासी सुरेन्द्र गुप्ता ने एटा निवासी अपनी स्व. सासु मां श्रीमती भगवान देवी गुप्ता की स्मृति में १ लाख रुपए का समर्पण प्रदान जिला पर प्रचारक धर्मेन्द्र को सौपा। वार्ड 05 के सभासद नारायण लाल एवँ उनकी पत्नी पूर्व जिला मंत्री भाजपा उषा देवी ने श्री रामजन्मभूमि मन्दिर के लिये 11000 का समर्पण जिला प्रचारक धर्मेन्द्र को किया गया।
जिला शासकीय अधिवक्ता क्रिमिनल हरिओम शर्मा ने 31000 एवँ जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल प्रमोद शर्मा ने 41000 का समर्पण जिला प्रचारक धर्मेन्द्र को सौपा।
नगर में सभी बस्तियों में बस्ती प्रमुखों एवँ निधि संकलन की टोलियो के साथ स्थानीय निवासी भी बस्तियों की टोलियों के साथ निकल रहे है और घर घर जाकर परिवारों से श्री राम मन्दिर हेतु समर्पण करने का आग्रह कर रहे है। समर्पण के प्रति लोगों में लगातार उत्साह भी बढ़ रहा है। इंद्रानगर, नगला अलगर्जी , खंदारीगढ़ी, साकेत कॉलोनी , नेहरू कॉलोनी , बागला मार्ग ,पत्थर बाजार,नवल नगर,नवीपुर ,विजय नगर,नाइ का नगला , भूरपीर ,जलेसर रोड , मधुगढ़ी, गिजरौली ,अयय्यापुर आदि जगहों पर निधि संकलन कार्य हुआ। घर घर पहुँच रही टोलियों को हर घर से समर्पण राशि मिल रही है।
निधि संकलन कार्य मे प्रमुख रूप से सह नगर कार्यवाह भानु , दीपक पवार, ,बस्ती प्रमुख अदित्य गौतम ,बस्ती प्रमुख सुनील वर्मा ,बस्ती प्रमुख गिरीश रावत , अमन बंसल, दीपक ,सुरेश चंद्र शर्मा , रवि वार्ष्णेय ,योगेश पचोरी , नवनीत गौतम ,विजय वर्मा ,अंकुश , हरपाल सिंह ,टिंकू सिंह राणा , बनवारी लाल आदि कार्यकर्ता जुटे रहे।

error: Content is protected !!