आईटीसी ई-चौपाल के माध्यम से अमरूद बागवानी पर ऑनलाइन ट्रेनिंग कार्यक्रम

हाथरस। आईटीसी ई-चौपाल पिछले दो दशकों से किसानों के साथ जुड़ा हुआ है| आईटीसी ई-चौपाल द्वारा हाथरस जिले में सन् 2015 से अमरुद विकास कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है अमरूद बागवानी को बढ़ावा देने के लिए आईटीसी ने सीआईएसएच, लखनऊ द्वारा पिंक गुआवा वैरायटी-ललित को किसानों तक पहुंचाया ताकि किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सकें, इसी के साथ-साथ आईटीसी ने चौपाल प्रदर्शन खेत के माध्यम से गेहूं तथा धान के भी डेमो प्लॉट्स क्षेत्र में लगवाए जिसमें नई नई किस्में और आधुनिक कृषि की जानकारियां किसान भाइयों से साझा कराई। आज के ट्रेनिंग प्रोग्राम में सीआईएसएच, लखनऊ के रिटायर्ड प्रिंसिपल साइंटिस्ट और आईसीएआर के एमेरिटस साइंटिस्ट डॉ वीके सिंह ने ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्यम से किसान भाइयों से अमरूद बागवानी में उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समाधान बताया तथा बेहतर बागवानी के विकल्पों को भी किसान भाइयों तक पहुंचाया तथा पूरी सहभागिता के साथ किसान भाइयों से वार्तालाप की। इस ऑनलाइन ट्रेनिंग का आयोजन आईटीसी लखनऊ ब्रांचके स्तिथ कृषि सेवा प्रबंधक श्री बसंत दीक्षित और शोभित पंवार और आईटीसी चोपाल सागर प्रबंधक, हाथरस श्री ऋषि कुमार सक्सेना द्वारा कराया गया।

error: Content is protected !!