हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के नाम पर हो रही मनमानी फीस वसूली को लेकर एडीएचआर ने सौपा ज्ञापन

हाथरस। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए एजेंसी संचालकों द्वारा मनमानी फीस वसूलने, निर्धारित फीस के फ्लेक्स एजेंसी पर लगाने के लिए मिला एडीएचआर प्रतिनिधिमंडल।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय के नेतृत्व में एक ज्ञापन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नीतू सिंह को दिया ज्ञापन के माध्यम से कहा कि शासन के निर्देशानुसार पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जा रही हैं जिसमें ऑनलाइन अप्लाई करने के साथ-साथ वाहन एजेंसियों के माध्यम से भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जा रही है
वाहन स्वामियों द्वारा एजेंसी संचालकों से संपर्क करने पर एजेंसी संचालकों द्वारा वाहन स्वामियों से मनमानी फीस वसूल की जा रही है जिससे वाहन स्वामियों का जमकर उत्पीड़न हो रहा है ऑनलाइन फीस एवं एजेंसी संचालकों द्वारा वसूली जा रही फीस में लगभग दो गुने शुल्क का अंतर है
एजेंसी संचालक शासनादेश की आड़ में पुराने वाहन स्वामियों का जमकर उत्पीड़न कर रहे हैं
सुझाव दिया कि उपरोक्त प्रकरण में हमारा सुझाव है कि शासन से निर्धारित शुल्क विवरण का फ्लेक्स /डिस्प्ले बोर्ड पर अंकित करा कर प्रत्येक एजेंसी के अंदर – बाहर लगवाए जाएं जिससे उपभोक्ताओं को शासन द्वारा निर्धारित फीस की जानकारी हो सके और एजेंसी संचालक वाहन स्वामियों का उत्पीड़न ना कर सके ।
अंत में मांग की कि उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेकर शासन आदेशानुसार फीस के संबंध में अति आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ-साथ मनमानी फीस वसूलने वाले एजेंसी संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।
ज्ञापन देने वालो मे जिला महासचिव शैलेंद्र सांवलिया, राजेश वार्ष्णेय, भानु प्रकाश आदि रहे।

error: Content is protected !!