12 घंटे के अन्दर लापता हुए 03 मासूम बच्चो को पुलिस ने सकुशल किया बरामद

हाथरस। दिनाँक 20.11.2020 को रात्रि करीब 23:30 बजे थाना कोतवाली हाथरस पर गौरव गुप्ता निवासी आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली हाथरस व अन्य परिजन द्वारा सूचना दी कि दोपहर करीब 2.30 बजे हमारे मौहल्ले के तीन नाबालिग बच्चे जिनकी उम्र क्रमश 11 वर्ष,12 वर्ष,08 वर्ष है जो दोपहर को घर के बाहर आपस मे खेल रहे थे व खेलते खेलते कही गुम हो गए है, बहुत ढूंढने पर भी नही मिल रहे है । सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा बच्चो की तलाश कर सकुशल बरामद करने के लिए विभिन्न टीमो का गठन किया । शहर के मोहल्लो , बस स्टैंड , ढाबों , रेलवे स्टेशनो व बाजार आदि मे विभिन्न टीमो द्वारा बच्चो की तलाश हेतु अथक प्रयास किये गये । R/T के माध्यम से भी समस्त जोन व रेंज के जनपदो को बच्चो की तलाश हेतु तत्काल सतर्क किया गया तथा आसपास के अन्य जनपदो के थानो मे भी फोन द्वारा अवगत कराया गया ।
उक्त के परिणामस्वरूप क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस द्वारा मय पुलिस टीम एवं सोशल मीडिया सैल जनपद हाथरस की त्वरित कार्यवाही से तीनो बच्चो को मात्र 12 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
हाथरस पुलिस के इस सराहनीय कार्य की शहर-वासियों द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रसंशा की जा रही है तथा परिजनों द्वारा बच्चो को सकुशल अपने संरक्षण में ले लिया गया है । लापता बच्चो के मिलने पर परिवारीजनों द्वारा “हाथरस पुलिस के कार्य की भूरि-भूरि प्रशसा करते हुए धन्यवाद” प्रकट किया है ।
सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस टीम को ₹10000 कैश रिवॉर्ड से पुरस्कृत किया जाएगा ।

error: Content is protected !!