हाथरस गेट पुलिस ने सियाराम कालोनी में एक युवक से मारपीट, गाली गलौज करने वाले एक युवक को किया गिरफ्तार

हाथरस। 23 अगस्त थाना हाथरस गेट पर वादिया राजनश्री पत्नी स्व० गंगासिंह मूल निवासी बस्तोई थाना हसायन हाल निवासी नगला अलगर्जी थाना हाथरस गेट द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि 18 अगस्त को मेरा बेटा जब मजदूरी करके वापस घर लौट रहा था। तभी सियाराम कॉलोनी मे देवेश पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी श्री नगर थाना हाथरस गेट व अन्य व्यक्तियों द्वारा के साथ गाली गलौज व डण्डे से मारपीट की गयी। जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा झगड़ा करने वाले लोगों के विरूद्ध थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया है । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को मारपीट, गाली गलौज करने वाले आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में आज 25 अगस्त को थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त अभियोग से सम्बन्धित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।जिसका नाम देवेश पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी श्रीनगर थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस है। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम
प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राठी मय टीम थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस है।

error: Content is protected !!