26 अगस्त को होगा श्री वराह भगवान प्राकट्योत्सव, भव्य फूल बंगला व संकीर्तन का आयोजन

हाथरस। हर वर्ष की भांति इस बार भी डिब्बा गली स्थित प्राचीन श्री वराह भगवान मंदिर में श्री वराह भगवान प्राकट्योत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। यह आयोजन दिनांक 26 अगस्त, दिन मंगलवार को सम्पन्न होगा। इस अवसर पर भव्य फूल बंगला, आकर्षक श्रृंगार दर्शन और विशाल संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन होगा।
मंदिर के पंडित सुरेश प्रकाश चक्रपाणि ने बताया कि भगवान विष्णु ने हरितालिका तीज के दिन राक्षसों का संहार करने के लिए श्री वराह अवतार धारण किया था। इसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष मंदिर में प्राकट्योत्सव मनाया जाता है।
उन्होंने जानकारी दी कि उत्सव की शुरुआत सुबह मंत्रोच्चारण के बीच श्री वराह भगवान के पंचामृत स्नान से होगी। इसके बाद फूल बंगला और श्रृंगार दर्शन कराए जाएंगे तथा संध्या समय भव्य संकीर्तन का आयोजन होगा।
पंडित चक्रपाणि ने समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि वे उत्सव में शामिल होकर भगवान के भव्य दर्शन करें, संकीर्तन का आनंद लें और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

error: Content is protected !!