मजबूती के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है अटल का जीवन : डॉ. योगेन्द्र सिंह गहलौत

द्वितीय पुण्यतिथि पर याद किये अटल

हाथरस। माधव कुंज कॉलोनी में भाजपा सेक्टर प्रभारी जिलाकार्यसमिति सदस्य डॉ. योगेन्द्र सिंह गहलौत के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई उनके छवि चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए भाजपा नेता योगेन्द्र सिंह गहलौत ने बताया कि वे प्रतिभा के धनी थे हिंदी कवि,पत्रकार, व एक प्रखर वक्ता थे । उनका ऐसा व्यक्तित्व था कि उनकी कार्य शैली व उनकी मधुर वाणी का विपक्षी भी लोहा मानते थे । बारीक से बारीक बात को भी हंसीमजाक और कविता के माध्यम से कहकर प्रस्तुत करने की उनमें एक अदभुत कला थी उन्होंने अपना जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेकर प्रारम्भ किया इसी कारण लोग उन्हें भीष्मपितामह कहकर भी पुकारते थे। वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के पहले प्रधानमंत्री बने आज उनके आचरण ही हमें मजबूती से आगे बढ़ने और शिखर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करते हैं।
पुण्यतिथि में नीरेश जादोंन महामंत्री मीतई मंडल, योगेन्द्र सिंह गहलौत, नवीन जादौन,लक्ष्मीराज जादौन,अभिषेक जादौन,प्रशांत कुलश्रेष्ठ,आकाशदीप,गगनदीप,राजदीप आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।

error: Content is protected !!