नेकी की दुकान द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया गया पौधारोपण

हाथरस। नेकी की दुकान द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण मॉडल इंगलिश स्कूल विधालय रोहरी में अशोक, नीम, कनजी, के पौधा लगाए गए नेकी की दुकान द्वारा लोगो से अपील की गई कि पौधारोपण करते रहे।
नेकी की दुकान के संचालन दीपक शर्मा ने भव्य प्रभात के प्रतिनिधि आशीष सेंगर से वार्तालाप करते हुये कहा कि मानव जीवन मे बृक्षों का बड़ा महत्व है। प्रकृति के बिना मानव जीवन संभव नही है। बृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुमूल्य निधि है ।हमें यह समझना होगा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन मे कितने आवश्यक है। उन्होने सभी लोगों से एक वृक्ष लगाने का अह्वान करने के साथ समाज के लोगों से आसपास के पेड़ पौधों के संरक्षण करने अपील की है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में दीपक शर्मा, महेंद्र लांवा,सौरभ जैन (रानू), संजीव जैन (भूरा भैया), शुभम वर्मा, नकुल वर्मा,आकाश जैन,गौरव जैन, आशू, आदि लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!