हाथरस। आगामी हरियाली तीज पर्व के अवसर पर श्री दाऊजी महाराज मंदिर पर लगने वाले परंपरागत मेले की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद हाथरस की पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी जी ने सफाई कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र में चल रहे साफ-सफाई के कार्यों का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि मेला क्षेत्र में स्वच्छता, जल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को समय से पूर्ण किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान सभासद अशोक गोला, अतुल आधीवाल, रंगीला जी, श्याम अग्निहोत्री, अनी पंडित, सफाई निरीक्षक मुशाहिद हुसैन सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं नगर पालिका के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पालिका प्रशासन द्वारा मेले को सुव्यवस्थित एवं स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।