हाथरस। उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने बताया है कि दिनांकः 04 से 06 अगस्त तक आगरा में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी, प्रतियोगिता का आज दिनांक 25.07.2025 को जिला स्तरीय चयन / ट्रायल्स का आयोजन प्रातः 11:00 बजे खिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस में किया गया। जिसमें 36 महिला खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।
जिला स्तरीय चयन / ट्रायल उप क्रीड़ा अधिकारी, श्री काशी नरेश यादव जी की देख-रेख में सुजी यादव, दीप गगन, आरती, अन्नू आकाश, स्मृता द्वारा लिया गया। चयनित महिला खिलाडी मण्डल स्तरीय चयन / ट्रायल्स में प्रतिभाग करेंगी, जिसका आयोजन कल दिनांक 26.07.2025 प्रातः 11:00 बजे अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ किया जायेगा। जनपद हाथरस की चयनित खिलाडियों की सूची निम्नवत् है-
कविता, बरखा, भावना, कीर्ति, भावना कश्यप, दीक्षा शर्मा, सपना भारती, सुमन, दिशा, प्राची सारस्वत, प्रिंयका चौधरी व ममता। आरक्षित खिलाडीः- आरूषी, टीना, मिनाक्षी यादव।