बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण हेतु 17 ,18 व 19 जुलाई को लगेंगे मेगा कैम्प, देखें कहाँ लगेंगे केम्प

हाथरस। अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग मनीष ने जानकारी देते हुये बताया कि उच्च अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जनपद के अन्तर्गत खण्डवार दिनांक 17.7.2025, 18.7.2025 एवं 19.7.2025 को प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक मेगा कैम्पों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें उपभोक्ताओं की प्रत्येक शिकायत का पंजीकरण 1912-हैल्प डैस्क पर सुनिश्चित किया जायेगा तथा उपभोक्ताओं की किसी भी प्रकार की विद्युत समस्या यथा बिल संशोधन, मीटर का बदला जाना, विद्युत बिल का जमा किया जाना आदि समस्त कार्य एवं शिकायतों का निस्तारण मेगा कैम्प में एकल खिडकी पर सुनिश्चित किया जायेगा।

1. विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, हाथरस (अधिशासी अभियन्ता मो0 9412748438) > दिनांक 17.7.2025- उपखण्ड कार्यालय प्रथम / द्वितीय, हाथरस

33/11 केवी न्यू कोटा रोड, वाटर वर्क्स, हाथरस > दिनांक 18.7.2025-33/11 केवी प्रगतिपुरम, नवीपुर, गिजरौली

> दिनांक 19.7.2025-33/11 केवी उपकेन्द्र हाथरस टाउन एवं गा० कांशीराम योजना

2. विद्युत वितरण खण्ड, ओढपुरा (अधिशासी अभियन्ता मो0 9193304404)

> दिनांक 17.7.2025-33/11 केवी उपकेन्द्र, मुरसान > दिनांक 18.7.2025-33/11 केवी उपकेन्द्र मैडू

> दिनांक 19.7.2025-33/11 केची उपकेन्द्र गिजरौली ग्रामीण

3. विद्युत वितरण खण्ड, सासनी (अधिशासी अभियन्ता मो0 9193304200)

> दिनांक 17.7.2025-33/11 केवी उपकेन्द्र, सासनी

> दिनांक 18.7.2025- 33/11 केवी उपकेन्द्र सिकन्द्राराऊ

> दिनांक 19.7.2025- 33/11 केवी उपकेन्द्र हसायन

4. विद्युत वितरण खंण्ड, सादाबाद (अधिशासी अभियन्ता मो० 9193306028)

> दिनांक 17.7.2025- बिसावर पैंठ पर

> दिनांक 18.7.2025-33/11 केवी उपकेन्द्र सहपऊ

> दिनांक 19.7.2025- सहकारी समिति कुरसण्डा

error: Content is protected !!