भारतीय किसान संघ ने जिले में उर्वरको की कमी को दूर करने व कालाबाजारी रोकने की मांग

हाथरस। भारतीय किसान संघ के बैनरतले संघ के पदाधिकारियों ने जिले में उर्वरको की कमी को दूर करने व दुकानदारों द्वारा इनकी की जा रही कालाबाजारी को रोकने के सम्बन्ध में डीएम राहुल पांडेय को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को डीएम को सौंपे ज्ञापन में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियांें ने कहा है कि जिले को उर्वरकांे की कमी को दूर करने व दुकानदारो द्वारा उर्वरकों की जा रही कालाबाजारी को रोका जाए। क्योंकि किसानों को विभिन्न प्रकार के खादांे के साथ अन्य उत्पादों को खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है। तथा नलकूपों की बिजली की आपूर्ति को दस घन्टे की जाए। मण्डी समिति में किसानो से अभद्रता की जाती है उसे रोका जाए। ज्ञापन में संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि किसानो के दर्द को समझते हुए उक्त समस्याओं का समाधान शीघ्र कराया जाए। किसानों ने ज्ञापन में चेतावनी भी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अन्यथा की स्थिति में भारतीय किसान संघ हाथरस को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ग्यापन देने वालों में प्रान्त उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता जी, जिला अध्यक्ष चैधरी राजपाल सिह, उपाध्यक्ष रघुबरदयालशर्मा, मन्त्री वीरपालसिह, महिला जिला प्रमुख माधवी सिंह, सह मन्त्री मुकेश पाठक जी, जिला जैविक प्रमुख योगेन्द्र सिंह, सिकन्दराराऊ ब्लाक मन्त्री संजीव शर्मा, ब्लॉक हाथरस की ग्राम समिति नूरपुर के अध्यक्ष प्रशान्त जी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!