श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया शिविरों का स्थलीय निरीक्षण

हाथरस। श्रावण मास के पावन अवसर पर जिले में कांवड़ यात्रा के सुचारु संचालन एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंह के साथ हतीसा पुल से लेकर गोविंदपुर चौकी, जनपद हाथरस की सीमा तक कांवड़ यात्रा मार्ग एवं शिविर/कैंपों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग की स्थिति, कैंपों में उपलब्ध सुविधाएं तथा कर्मचारियों की उपस्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान हतीसा पुल, नगला भुस, पंचम ढाबा, एमडी हॉस्पिटल, बढार, मुन्नी देवी आइस कोल्ड, कुरसंडा मोड़, गीगला एवं पुलिस चौकी गोविंदपुर ग्राम पंचायत कंजौली तक के शिविरों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य विभागों द्वारा तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका से मिलान कर चेक की तथा उन्हें निर्देश दिए कि श्रावण मास के प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विशेष सतर्कता बरती जाए, क्योंकि इन दिनों श्रद्धालुओं की अधिक संख्या रहेगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी कर्मचारी समय से अपने कार्यस्थलों पर उपस्थित रहें और पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें। किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रमुख निर्देश:
सभी शिविरों में प्रकाश, स्वच्छ पेयजल, बैठने व विश्राम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दवाओं व ड्रेसिंग सामग्री की उपलब्धता बनी रहे।
कांवड़ श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा प्रदान की जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कुरसंडा मोड़ शिविर में विश्राम कर रहे कांवड़ श्रद्धालुओं से संवाद भी किया और उनकी कुशलक्षेम जानी। उन्होंने श्रद्धालुओं को बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर शिविर स्थापित किए गए हैं, जहां वे विश्राम कर सकते हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर स्वास्थ्य सेवाएं भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, जिला विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सादाबाद, सम्बंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी, नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, एनएचएआई प्रभारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!