“धर्म भवन” पर 10 जुलाई को मनाया जायेगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव

हाथरस – मालिन गली ओसवाल चौक स्थित धर्म भवन पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव आज दिनांक 10 जुलाई दिन गुरुवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा ।
नगर के प्रकाण्ड विद्धान व धर्मगुरु धर्माचार्य प० सुरेश चन्द्र मिश्र के आवास पर शिष्य- शिष्याओं द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही भव्यता के साथ मनाया जायेगा । सुबह 09:00 बजे से धर्म भवन पर शिष्य- शिष्यओं द्वारा परम पूज्य गुरुदेव स्व० सुरेश चन्द मिश्र की भव्य व दिव्य छवि चित्र की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद प्राप्त करेगें ।

error: Content is protected !!