जिनेन्द्र जैन
हाथरस। उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हाथरस जनपद के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा द्वारा हाथरस सदर की विधायक अंजुला माहौर को बताया कि सरकार का कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का विलय दूसरे विद्यालय में होने से उस गांव के 6 से 14 वर्ष के बच्चे अनिवार्य और निःशुल्क शिक्षा से वंचित हो जाएंगे।प्राथमिक स्तर पर हर 1 किलोमीटर पर एक परिषदीय कक्षा 5 तक का विद्यालय तथा हर 3 किलोमीटर पर कक्षा 8 तक विद्यालय होना अनिवार्य है।वर्तमान समय में जहाँ गरीब बच्चों को उनके घर तक शिक्षा की पहुँच इन्ही प्राथमिक विद्यालयों से मिलती है किंतु कम छात्र संख्या के स्कूलों के विलय होने से 6 वर्ष के मासूमों को दूसरे गांव तक रोज जाना संभव नही होगा और उन बच्चों की शिक्षा बाधित होगी। विद्यालय में कार्यरत अल्प मानदेय पर कार्यरत रसोइयों का जीवन संकटमय हो जाएगा।उक्त विलय आदेशो से ग्रामीण भी आशंकित हैं ।सदर विधायक द्वारा ज्वलंत समस्या हो उच्च स्तर तक पहुचने का आश्वाशन दिया।ज्ञापन के समय योगेंद्र शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, शशि कुलश्रेष्ठ,संतोष शर्मा,नरेश मीणा, कन्हैयालाल शर्मा,अखलेश,कुलदीप चौधरी,गौरव पचौरी,रेनू गुप्ता,ज्योति वार्ष्णेय,सीमा,श्वेता, जितेंद्र कौशल आदि बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे।