नालों एवं नालीयों की सफाई अभियान का पालिकाध्यक्षा ने किया औचक निरीक्षण ,दिए दिशा-निर्देश

हाथरस। बरसात को ध्यान में रखते हुए नगर में जलभराव की समस्या से बचाव के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा नाला एवं नालियों की सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी है। स्वयं पालिकाध्यक्षा ने आज तरफ़रा रोड, गणेश गंज और आगरा रोड बस स्टेण्ड पर नाला सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि सफाई कार्य समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण हो ताकि बरसात के दौरान नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस मोके पर सभासद सुंदरम शर्मा, सभासद दिनेश उपाध्याय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मुशाहिद हुसैन व ओम प्रकाश सहित अन्य नगर पालिका कर्मी उपस्थित रहे।
नगर पालिका परिषद द्वारा नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे नाले एवं नालियों में कूड़ा न डालें एवं स्वच्छता अभियान में सहयोग प्रदान करें।

error: Content is protected !!