हाथरस । विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अति लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123 वें संस्करण के प्रसारण पर कर्मठशील पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सुना। वही वरिष्ठ भाजपा नेता पं अजय रावत मंडल संयोजक आईटी एवं बूथ अध्यक्ष 189 पर दा बर्गर कंपनी स्थित रावत कॉलोनी मे बूथ संख्या 188 एवं 189 पर सुना। इस अवसर पर छोटे लाल राजौरीया शक्ति केंद्र संयोजक चिन्तन राजौरीया बूथ अध्यक्ष 188 श्याम रावत दीपक ठाकुर रोहित प्रशांत रावत दीपक कुमार राजीव हरिओम आयुष रावत आदि
मन की बात : पीएम मोदी ने योग, आपातकाल और सामाजिक योजनाओं पर रखे विचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 123वें एपिसोड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि इस साल भी करोड़ों लोगों ने भाग लिया। विशाखापत्तनम, हिमालय और नौसेना के जहाजों तक योग की अद्भुत झलक देखने को मिली। पीएम मोदी ने आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर कहा कि आपातकाल लगाने वालों ने संविधान और न्यायपालिका को कुचलने का प्रयास किया था, लेकिन जनता की जीत हुई। उन्होंने बाबू जगजीवन राम और जॉर्ज फर्नांडिस जैसे नेताओं के संघर्ष को याद किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि आज देश के 95 करोड़ लोग सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, जो 2015 में सिर्फ 25 करोड़ थे। उन्होंने असम के बोडोलैंड CEM कप फुटबॉल टूर्नामेंट और मेघालय के एरी सिल्क को मिले जीआई टैग का भी जिक्र किया। धार्मिक यात्राओं पर बात करते हुए पीएम ने रथयात्रा जैसे आयोजनों को ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का प्रतीक बताया और सेवा में जुटे लोगों को शुभकामनाएं दीं।