प्रेस क्लब ऑफ हाथरस का हुआ गठन, सर्वसम्मति से उमाशंकर जैन चुने गये अध्यक्ष

पत्रकारों के हितों में किए जाएंगे कार्य, सक्रिय पत्रकारों को जोड़ेंगे- उमाशंकर जैन: कार्यकारिणी का होगा शीघ्र विस्तार

हाथरस। पत्रकारिता एवं पत्रकारों के हितों के लिए समर्पित संस्था के गठन हेतु पत्रकारों की आवश्यक बैठक शहर के रामलीला मैदान स्थित दैनिक प्रावदा कार्यालय पर जिला प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें पत्रकारों के मजबूत संगठन की महती आवश्यकता बताते हुए संगठन का चुनाव कर जिला कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर जैन, महामंत्री राजदीप तोमर ,कोषाध्यक्ष बृजेश चंद्र मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर कुमार, उपाध्यक्ष शुभम गुप्ता, मंत्री पुनीत उपाध्याय उर्फ राहुल शर्मा, ऑडिटर जिनेंद्र जैन सिंपल, मीडिया प्रभारी आशीष सेंगर को चुना गया। जबकि प्रेस क्लब ऑफ हाथरस की जिला कार्यकारिणी में उमाकांत पुंडीर, शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलकित जैन व उमाकांत कुलश्रेष्ठ बॉबी को सदस्य चुना गया। नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का पत्रकार बंधुओ द्वारा फूलमालाओं से लादकर एवं दुपट्टा ओढ़ाकर जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया।। प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने इस मौके पर कहा कि जनपद में पिछले कुछ समय से पत्रकारों के सक्रिय संगठन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय पूर्व उनके स्वर्गीय पिताश्री लालता प्रसाद जैन प्रेस क्लब के अध्यक्ष थे और उनके निधन के बाद से ही पत्रकार साथियों द्वारा प्रेस क्लब के गठन के लिए कहा जा रहा था। जिससे कि हमारे पत्रकार साथी अपनी आवाज को उठा सकें और पत्रकारों के उत्पीड़न एवं शोषण के विरुद्ध आवाज को उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकारों ने सर्वसम्मति से प्रेस क्लब ऑफ हाथरस का गठन किया है, जिसकी जिला कार्यकारिणी का भी चुनाव सर्वसम्मति से किया गया है। उन्होंने कहा कि हम संगठन को और अधिक सक्रिय करेंगे तथा संगठन का शीघ्र ही विस्तार भी करेंगे और संगठन में ऐसे लोगों को जोड़ेंगे जो वास्तव में पत्रकारों की आवाज को उठाएंगे और उनके लिए संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि जो सक्रिय पत्रकार हैं,उन्हें संगठन में लिया जाएगा और उनके लिए सदस्यता खोली जाएगी। संगठन द्वारा पत्रकारों के हित में ही कार्य किए जाएंगे। उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओ से आग्रह किया कि पत्रकारों की एकजुटता पहले जैसी थी और उसी एकजुटता को हम कैसे आगे भी बनाए रखें, जिससे हम पत्रकारों की आवाज को मजबूती और बुलंदी के साथ जिले में उठा सकें, जिससे आम लोगों में यह संदेश जा सके कि जनपद में पत्रकारों का सक्रिय संगठन भी है।

error: Content is protected !!