हाथरस। श्री राधाकृष्ण कृपा भवन में ब्रज कला केन्द्र एवं सारथी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में अ.भा. हास्य कवि सम्मेलन में पुलिस कप्तान उपजिलाधिकारी सहित समस्त श्रोताओं ने विपरीत मौसम में भी सैकड़ो साहित्य सेवी व साहित्य प्रेमीयो ने ठहाके लगाकर भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम का दीपप्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि
चिरंजीवी नाथ सिन्हा पुलिस कप्तान ने कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे राज बहादुर राज उपजिलाधिकारी के साथ किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रेम रघु आयुर्वेदिक कॉलेज के अध्यक्ष डॉक्टर पी.पी.सिंह थे उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य तथा मफतलाल अग्रवाल ने प्रतीक चिन्ह देखकर एवं शॉल उड़ाकर किया
इस अवसर पर आजादी की लड़ाई के नायक रहे लाला गुलजारी लाल कातिव स्मृति सम्मान बौ बृजमोहन शर्मा को,समाज/साहित्य सेवी एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण गोपाल बार्णेय नेताजी तथा कृपा भवन की संस्थापिका श्रीमती कैलाश कुमारी स्मृति सम्मान अपना घर आश्रम संस्थापक मदनलाल बार्ष्णेय एवं मिथिलेश वार्ष्णेय तो वही अन्तर्राष्ट्रीय कवि डा वीरेंद्र तरुण स्मृति सम्मान होम्यो चिकित्सक सुनील सेंगर को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष उप जिला अधिकारी महोदय ने प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज़लन के उपरांत मां शारदे लाला गुलजारीलाल कातिव कृष्ण गोपाल नेताजी कैलाश कुमारी एवं अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ वीरेंद्र तरुण के छवि चित्र पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक व अध्यक्ष उपजिला अधिकारी ने माल्यार्पण कर किया
हास्य कवि सम्मेलन युवा कवयित्री उन्नति भारद्वाज की सरस्वती वंदना के बाद इस प्रकार काव्य पाठ किया दाऊ की परम पावन धरा का मान करती हूं
ब्रज की देहरी में जन्म ले अभिमान करती हूं
गुलजारी लाल, कृष्ण गोपाल, तरुण जी की धारा है यह मां कैलाशी देवी को शत-शत प्रणाम करती हूं
संचालक आशु कवि अनिल बौहरे ने पुलिस कप्तान श्री चिरंजीवी नाथ सिन्हा व्दारा प्रदत्त तीन-तीन शब्दों पर तुरंत कविता बनाकर सुनाई तो जोरदार ठहाकों से कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ।
नरसिंहपुर के पैरोडीकार विकास
वैरागी की पैरोडि
रील बन रही 24 घंटे नहीं कर रही कम चलाती दिनभर इंस्टाग्राम- चलाती दिनभर इंस्टाग्राम ने समा बांधा। दिया
इसके बाद सुविख्यात हास्य कवि अशोक नागर इन्दौर ने सुनाया “कंस से डरी हुई को, दर्द से भरी हुई को, जीते जी मरी हुई को, क्या हरि ने बना दिया कुब्जा कुबडी कुरूप दे के इक अनूप रूप ने भूप ने कुबडी को भी सुंदरी बना दिया आदि कविताओं को श्रोताओं ने जमकर सुना।
रायबरेली के कवि नरकंकाल के तो बाडी स्ट्रक्चर से ही हंसी आ रही थी उन्होंने सुनाया सारे रिश्ते तार-तार हो गए,इतने यह व्यभिचार हो गए भतीजा और चाची को लव
मामा जो थे वह साले हो गए
बरिष्ठ कवयित्री मीरा दीक्षित के गीत क्या बताएं भला और क्या-क्या छुपाएं मीरा श्याम को छोड़ के क्या और सुनाये मीरा को श्रोताओं ने भरपूर सराहा।
इंदौर के हास्य कवि राजेन्द्र विश्वकर्मा ने खूब गुदगुदाया।
चित्तौड़ के राना राजस्थानी की कविता पर हंसी के फब्बारे छूट रहे थे।
राजस्थान के बाबूलाल डींगिया
ने हास्य का रंग बिखेरा।
पवन आनंद कार्यक्रम की बैहतरीन ढंग से रिकार्डिंग कर रहे थे।डा मुरारी लाल की आपरेशन सिंदूर रचना पसन्द की गई।
इस अवसर पर पत्रकार उमाशंकर जैन एवं कृष्ण बिहारी कुलकुल को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम में अनु विमल, शिक्षाविद सुनीता मथुरा प्रसाद हरेंद्र गुप्ता जितेंद्र गौतम एडवोकेट, हरिशंकर वर्मा, पंडित अनुज शर्मा,जैनुद्दीन जैन एडवोकेट, विकास चौधरी,पवन पंडित, निखिल भारती पाठक,प्रदीप जादौन,राशिद कुरैशी,मुन्नालाल शर्मा,भोला पंडित, बाला शर्मा, दीप्ती बाष्णेय,रितु गौतम,डा रमेश गुलाठी,डा भरत यादव,सर्व कवि ग़ाफ़िल स्वामी इगलास , बासुदेव उपाध्याय,श्याम बाबू चिन्तन,बाबा देवीसिंह निडर, प्रदीप पंडित,डा नितिन मिश्रा,पूरन सागर,प्रभू दयाल दीक्षित प्रभू, वैद्य बृजेश मोहन रावत,चाचा हाथरसी,प्रेम सिंह यादव एड, योगा पंडित,मदन मोहन गौड एड,सुधीर पचौरी, अधीर पचौरी,राजू बौहरे,विक्की बौहरे, विजय सिंह प्रेमी,यश बौहरे, शिवम् बौहरे,कुश बौहरे, ब्रजेश बशिष्ठ,अनिल तेल बाले, योगाचार्य रूपराम शर्मा, मुन्ना लाल तेल बाले डा जितेन्द्र शर्मा,प्रमोद गोस्वामी एड,राजू सिंह एड,डा लक्ष्मीपत सेकसरिया, सुरेन्द्र बांठिया, जयशंकर पारासर, कपिल अग्रवाल, सत्यप्रकाश रंगीला,राज कुमार वर्मा,पवन पहलवान, गोवर्धन दास शर्मा,रूप किशोर जी के,ललितेश गुप्ता, आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे