सादाबाद। चंदपा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आगरा रोड़ पर गांव बिसाना के निकट बुधवार की देर रात एक ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। इससे ट्रॉली में बैठे छह लोग घायल हो गए। मौके पर चीखपुकार मच गई। मौके पर दौड़कर आए लोगों ने किसी तरह घायलों को ट्रॉली से नीचे उतारा। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। एबुलेंस के जरिए घायलों को उपचार के लिए सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को उपचार के लिए आगरा के लिए रैफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, गंगा स्नान करने के लिए लगभग 200 की संख्या में श्रद्धालु गांव से नरौरा घाट पर तीन ट्रेक्टर ट्रॉलियों में भरकर गए थे। यह श्रद्धालु बुधवार की रात वहां से वापस लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 12 बजे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रेक्टर ट्रॉली चंदपा क्षेत्र के गांव बिसाना के नजदीक पहुंची तो एक ट्रक ने उसमें पीछे से टक्कर मार दी। घटना में ट्रॉली पर पैर लटकाकर बैठे छह श्रद्धालु संगीता पुत्री लाल सिंह, छोटू पंडित पुत्र ताराचंद्र, विकास पुत्र पप्पू, प्रदीप कुमार पुत्र भूदर सिंह, कन्हैयालाल पुत्र गंगाराम, बॉबी पुत्र गोकुल सिंह निवासीगण गांव कूपाखुर्द सादाबाद घायल हो गए। सभी को आनन फानन में एबुलेंस व पुलिस के द्वारा उपचार के लिए सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल संगीता, छेाटू और विकास को आगरा के लिए रैफर कर दिया गया। इधर, मौके पर पहुंची चंदपा पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 40 करीब श्रद्धालु सवार थे।