रथ में विराजमान होकर कल नगर भ्रमण को निकलेंगे भगवान जगन्नाथ

हाथरस। श्री अनन्त ब्रह्मांड के नायक जगत स्वामी विविध ऑषधोपचार का सेवन कर अब पूर्णतय स्वस्थ्य हो चुके है। जिसके चलते भक्तों में एक नई उर्जा का संचार हो गया है। वहीं हो रही है भक्ति मार्ग को सार्थक बनाते हुए उनके अपार भक्तों की को संख्या भगवान की रथयात्रा में व शामिल होगी व भक्त अपनी मनोकामना सार्थक करेगें भगवान तम श्री जगन्नाथ अपनी भगिनी सुभद्रा बन एवं भाई बलभद्र के साथ रथ यात्रा संह में शोभायमान होकर भक्तों को की दर्शन देकर कृतार्थ करेगें। हलवाई खाना जैन गली स्थित प्राचीन मंदिर जगन्नाथ धाम से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जगन्नाथ रथयात्रा के उपलक्ष में भव्य विशाल रथयात्रा यी बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली जा रही है। इस अवसर पर जगन्नाथ धाम में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगें जिसमें पहले दिन शुक्रवार को विशाल रथयात्रा व दूसरे दिन शनिवार को भव्य हरीनाम संकीर्तन का आयोजन होगा। 27 तारीख दिन शुक्रवार को लिए साँय 4 बजे से जगन्नाथ धाम जैन गली से पालकी मे बिराजमान होकर गुड़हाई बाजार स्थित श्री दाऊजी महाराज मंदिर पहुंचकर रथ मे विराजमान होकर सांय 6 बजे से श्री हरिनाम संकीर्तन रस प्रवाह द्वारा नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेगें। जो कि नगर के प्रमुख मार्गो जिसमें पसरटा बाजार, मोती बाजार लोहट बाजार, रुई की मंडी, नाजिहाई बाजार, घंटाघर, रामलीला ग्राउंड, कमला बाजार, सासनी गेट चौराहा होते हुए दाऊजी मंदिर पर पहुंचकर जगन्नाथ धाम जैन गली में संपन्न होगी। मंदिर महंत पं० रामकुमार शर्मा ने धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि रथयात्रा में शामिल होकर इच्छित मनोकामना पूर्ण करें व अनंत पुण्य के भागी बनें।

error: Content is protected !!