सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

हाथरस। ग्यारह वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लेबर कॉलोनी हाथरस में विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र नाथ शर्मा के निर्देशन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम का संचालन आचार्य राजेश शर्मा ने किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्राणायाम एवं बैठकर, खड़े होकर तथा लेटकर किए जाने वाले अनेक योगासन कराए साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष पुरुषोत्तम राठी ने की।
इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष एवं विद्या मन्दिर के प्रबंधक मनोज अग्निहोत्री , पवन शर्मा (प्रवक्ता अंग्रेजी मानिक चंद इंटर कॉलेज लाडपुर एवं जिला बौद्धिक प्रमुख हाथरस), महेंद्र पाल शर्मा (रिटायर्ड प्रवक्ता मेंडू इंटर कॉलेज सदस्य साधारण सभा)महेश चंद तिवारी रिटायर्ड इंजीनियर, संजीव वर्मा अभिभावक , विद्यालय के उप प्रधानाचार्य चिरंजीलाल , निखिल वर्मा, सतेन्द्र प्रताप सिंह, अवधेश कुमार, आनंद कुमार, सतीश सरस्वत, दिनेश कुमार मिश्रा, राम प्रकाश शर्मा, रोहित शर्मा, हरेन्द्र कुमार, अमित कुमार, तरुण पचौरी, प्रकाश चंद वर्मा, पूनम अग्निहोत्री, बीता सिंह, तनु शर्मा एवं विद्यालय के समस्त आचार्य/ आचार्या, छात्र/छात्रा तथा अनेक नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!